Bollywood Top 10: पति धर्मेंद्र के निधन के बाद यादों में खोईं हेमा मालिनी, मौलवी ने ऐश्वर्या राय संग शादी को लेकर दिया विवादित बयान

Thursday, Nov 27, 2025-06:21 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादों का सिलसिला लगातार जारी है। दिग्गज को खोने से उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी बुरी तरह टूट गई हैं। हाल ही में उन्होंने धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार अपना दुख व्यक्त किया है। वहीं, हाल ही में एक पाकिस्तानी मौलवी ने ऐश्वर्या और अभिषेक के खराब रिश्ते की खबरों के बीच विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी बेगम बनाने की बात की है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

'हीमैन' धर्मेंद्र की याद में परिवार ने रखी प्रेयर मीट, 'जीवन का उत्सव' में दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देंगे करीबी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 89 वर्ष की आयु में 24 नवंबर को निधन हो गया, जिससे न सिर्फ उनके करीबी बल्कि पूरा सिनेमा जगत और देश सदमे में हैं। लगातार एक्टर के फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, अब परिवार ने दिवंगत एक्टर की याद में प्रेयर मीट आयोजित की है, जिसका आयोजन आज, 27 नवंबर को मुंबई में किया जाएगा। 

 

उम्मीद थी कि शायद उनसे मिल पाऊं..अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से मुमताज को मिलने की नहीं मिली थी अनुमति
 

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अभी भी चाहने वाले उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक्टर के करीबी और रिश्तेदार लगातार धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र के साथ काम कर चुकीं फेमस एक्टर मुमताज ने अपने को-एक्टर को याद किया है और बताया कि जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तब वो उनसे मिलने के लिए वहां गई थीं लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इस बात का एक्ट्रेस ने बड़ा दुख जताया।

 


ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद पार्टी मूड में दिखे ओरी, डांस वीडियो शेयर कर लिखा- ‘बस मुझे जीने दो’
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, इन दिनों 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले को लेकर हुई पूछताछ के कारण सुर्खियों में हैं। बुधवार को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के कुछ घंटे बाद ही ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

 

हमेशा हमारे लिए..पति धर्मेंद्र के निधन के बाद यादों में खोईं हेमा मालिनी, शेयर की यादगार पलों की खास तस्वीरें
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादों का सिलसिला लगातार जारी है। धर्मेंद्र के जाने का दुख उनके करीबियों और फैंस पर तो भारी है ही, लेकिन दिग्गज को खोने से उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी बुरी तरह टूट गई हैं। हाल ही में उन्होंने धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार अपना दुख व्यक्त किया है और उनके साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

 

Kaps Café पर हुई तीन बार फायरिंग के मामले में कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी 
कॉमेडियन, एक्टर और फिल्ममेकर कपिल शर्मा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं। कपिल ने पिछले महीनों कनाडा के सरे (Surrey) में  एक खोला था, जिसका नाम Kaps Café है, लेकिन उनके इस कैफे पर तीन बार गोलीबारी हो चुकी है, जिसका मामला खूब चर्चा में आया। लंबे समय तक इस मामले में चुप रहने के बाद कपिल ने पहली बार इसका खुलकर जिक्र किया।

 

पलाश मुच्छल संग शादी पर लगा ब्रेक तो स्मृति मंधाना ने शूटिंग से बनाई दूरी 

फेमस सिंगर–म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे कि जैसे कपल की शादी में किसी की नजर सी लग गई। ऐन मौके पर पलाश-स्मृति की शादी पोस्टपोन हो गई। कहा गया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से शादी स्थगित करने का फैसला लिया। हाालंकि, कहीं सुनने में आया कि पलाश स्मृति के साथ रिश्ते में होते हुए उन्हें चीट कर रहे थे जिसका उन्हें पता चल गया। इस वजह से स्मृति ने केबीसी के स्पेशल एपिसोड में भी आने से मना कर दिया है।   

 

उनका निधन दो दिन पहले हो गया था..धर्मेंद्र की मौत पर फेमस एक्ट्रेस ने उठाए सवाल 
 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 24 नवंबर को निधन हो गया और उसी दिन आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लोगों के एक्टर के अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हुए। ऐसे में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इस पर सवाल उठाए हैं।

इस फेमस एक्टर पर है फिटनेस का बेहद जुनून, 14 सालों से छोड़ा रात का खाना
बॉलीवुड सेलेब्स खुद को फिट रखने के लिए खूब एक्सरसाइज करते हैं और डाइटिंग पर रहते हैं। वहीं, बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर हैं, जो 14 सालों से रात का खाना नहीं खाते। एक्टर पर फिट दिखने का ऐसा जुनून है, जो उन्हें रात को खाना खाने से रोकता है।  

 

मौलवी ने जताई ऐश्वर्या राय को बेगम बनाने की इच्छा, नाम बदलकर रखेंगे आयशा राय! 

मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लाखों फैंस के दिलों की धड़कन हैं। वह काम के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उनकी पति व एक्टर अभिषेक बच्चन संग बिगड़ते रिश्ते की खूब चर्चा रही। वहीं, हाल ही में एक मौलवी ने ऐश्वर्या और अभिषेक के खराब रिश्ते की खबरों के बीच विवादित बयान दिया है, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं।
 

Video: शिरडी के साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लाईं शिल्पा शेट्टी 
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भगवान में खूब आस्था रखती हैं। उन्हें अक्सर फैमिली के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए जाते देखा जाता है। वहीं, बीते दिनों शिल्पा अपनी बहन संग शिरडी वाले साई के दरबार पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें सोशल  मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वे अपने घर में शिरडी के साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लाई हैं। उनका यह वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News