Bollywood Top News: भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन, वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अल्लू और मोहनलाल
Sunday, Aug 04, 2024-06:15 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से डांसिंग वर्ल्ड का बड़ी क्षति हुई है। वहीं, केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों के लिए एक्टर मोहनलाल ने 3 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया है, जबकि एक्टर अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपए दान किए हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
मशहूर भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का 83 की उम्र में निधन
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से डांसिंग वर्ल्ड का बड़ी क्षति हुई है। उनके फैंस और करीबी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे एक्टर Mohanlal, दान किए 3 करोड़
केरल के वायनाड में इस वक्त कुदरत का भारी कहर देखने को मिल रहा है। 29 जुलाई की रात को भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में कई लोगों की जाने चली गईं। खबरों की मानें तो भूस्खलन में दब जाने से अब तक 341 लोगों की जाने चली गई हैं और कई लोग घायल हुए है। ऐसे में हर तरफ से लोग वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच मलयालम एक्टर मोहनलाल मुंडक्कई शनिवार को सेना की वर्दी पहनकर गांव का दौरा करने निकले, जहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और उनकी मदद का भी ऐलान किया।
गर्लफ्रेंड संग अय्याशी करते देख दलजीत कौर ने पति निखिल के खिलाफ दर्ज कराई FIR
एक्ट्रेस दलजीत कौर साल 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। कुछ ही महीनों में दोनों के अनबन शुरू हो गई। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों पति निखिल पर उन्हें धोखा देने के आरोप लगाए थे। वहीं बीते दिनों मुंबई में गर्लफ्रेंड संग अय्याशी करते उसका वीडियो भी शेयर किया था। वहीं अब दलजीत ने अपने धोखेबाज पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पार्टी में एक घंटा पहले पहुंच गए Sonakshi-Zaheer, बीवी की आदत से तंग आए एक्टर ने लगाया ये आरोप!
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बाद इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं। अब हाल ही में जहीर अपनी न्यूलीवेड बीवी संग एक पार्टी में पहुंचे, जहां वह सोनाक्षी की एक आदत से परेशान हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बीवी की शिकायत सबसे की है। जहीर का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।
13 साल का साथ, 12 की बेटी..शादी के 14 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे इंद्रनील
प्यार करके घर बसाना और फिर तलाक ले लेना किसी के लिए आसान बात हो सकती है, लेकिन हर किसी के लिए नही। डिवोर्स किसी को अंदर से पूरी तरह तोड़ देता है और डिप्रेस कर देता है। ऐसा ही हाल टीवी शो कुछ ये हैं चाहतें फेम एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता बीवी से अलग होने के बाद। वह शादी के 14 साल बाद पत्नी और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट से तलाक ले रहे हैं और इसने एक्टर को पूरी तरह तोड़ दिया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में इंद्रनील ने अपने डिवोर्स पर खुलकर बात की है।
सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, कहा-हमारी शादी जरूर होगी
एक्ट्रेस सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद खूब चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पूरी लाइफ की हिस्ट्री खोली जा रही है। इसी बीच अब उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बटोर रही है हैं। कहा जा रहा है कि वह बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनके साथ शादी करेंगी। यह बात श्रीकांत ने भी खुद कंफर्म की है।
सांसद बनने के बाद मुंबई वाला घर बेच रहीं एक्ट्रेस Kangana Ranaut
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जबसे राजनीति में एंट्री की है तब से वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर नई खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर बेचने जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह अपना बांद्रा के पाली हिल वाला घर बेचने जा रही हैं। इस घर में ही उनके प्रोडक्शन हाउस- मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस भी है।
मोहनलाल, रश्मिका के बाद Allu Arjun ने वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए दिया योगदान
केरल के वायनाड में कुदरक के प्रकोप लैंडस्लाइड में कई लोगों ने अपनी जाने गंवा दी। वहां हुए भूस्खलन से दबकर अब तक 341 से ज्यादा मौतें हो गई है। बीते एक हफ्ते से वहां रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक वहां के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। रश्मिका मंदाना, मोहन लाल के बाद अब साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन भी पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
ब्लू शिमरी ड्रेस में करिश्मा का स्टनिंग लुक, तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया खूब प्यार
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दश्क की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह भले ही अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। करिश्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्मों से Aamir Khan लेना चाहते हैं संन्यास, बेटे Junaid को आगे बढ़ाने की करेंगे तैयारी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय और फिल्मी अंदाज से हमेशा चर्चा बटोरी है। उनकी एक्टिंग की तारीफें जहां सभी जगह हो रही हैं, वहीं उनके बेटे जुनैद खान भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में जुनैद की फिल्म 'महाराज' रिलीज हुई, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी और उन्हें खूब सराहा गया। इस फिल्म की सफलता के बाद, आमिर ने अपने बेटे की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और उनकी सफलता को देखकर रिटायरमेंट की इच्छा भी जाहिर की।
एक्टर Vikrant Massey को आया गुस्सा, Raghu Ram के साथ झगड़े का वीडियो वायरल
टीवी से ओटीटी और अब बड़े पर्दे पर छा जाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी इस समय सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की बजाय एक विवादास्पद वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर और टीवी होस्ट रघु राम के बीच एक तीखी बहस देखी जा सकती है। वीडियो में विक्रांत मैसी, जो सेट पर व्हाइट टी-शर्ट, शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं, गुस्से में रघु राम से बहस कर रहे हैं।