70 की रेखा को नहीं कोई जवाब, सफेद साड़ी में देखकर लगा ही नहीं दादी-नानी की उम्र की है हसीना

Saturday, Mar 29, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई: अक्सर 65-60 की उम्र के बाद महिलाएं कम ही मौकों पर सजना-संवरना पसंद करती हैं लेकिन रेखा वो हसीना है जिनके स्टाइल का बढ़ती उम्र में भी मुकाबला कर पाना मुश्किल नजर आता है। करियर की पीक पर रेखा  जितनी ग्लैमरस और स्टनिंग थीं आज भी उनका वही अंदाज देखने को मिलता है।

PunjabKesari

खासकर अपने सिग्नेचर साड़ी स्टाइल में तो वह गजब ही ढा जाती हैं।  कुछ दिन पहले रेखा ने फिर उमराव जान बन लोगों का दिल धड़काया था। वहीं अब उन्होंने व्हाइट साड़ी में खूबसूरत अंदाज दिखाया।  मनीष मल्होत्रा जिनकेआउटफिट्स में रेखा को ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है।यहां भी उनकी ही डिजाइन की गई सफेद साड़ी में रेखा की अदाएं कातिलाना लगीं।

PunjabKesari

रेखा की सिल्क की साड़ी पर कोई कढ़ाई या प्रिंट नहीं हैं उसके बाद भी ये रॉयल वाइब्स दे रही है।साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स चूड़ीदार ब्लाउज के साथ स्टाइल किया जिस वजह से हसीना और भी सुंदर लगीं। 

PunjabKesari

रेखा ने अपने साड़ी लुक को एकदम शाही वाइब्स देती जूलरी के साथ स्टाइल किया। उनका हार, कंगन, ईयररिंग्स और हीरे की चमचमाती अंगूठी वाला अंदाज शानदार लगा। वहीं स्टाइलिश चश्मा और गोल्डन सैंडल भी परफेक्ट लगे।

PunjabKesari

रेखा भले ही इन तस्वीरों में  चटक-मटक वाली कांजीवरम साड़ी नहीं पहने नजर आ रही हैं, लेकिन उनका मांग में सिंदूर और रेड लिप्स वाला अंदाज सेम ही है। जहां बालों को स्लीक हाई बन में बांधकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया और वह खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari

रेखा की तस्वीरें जब से सामने आई हैं, उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और वे खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News