सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही फंदे पर लटका मिला था सोनाली बेंद्रे का ये हीरो,गर्लफ्रेंड को काटनी पड़ी थी सजा

Friday, May 23, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की दुनिया में पर हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। छोटे शहरों से आए इन लोगों ने जहां कइयों ने  रातों-रात सफलता भी पाई। वहीं कई ऐसे स्टार्स भी हैं  जिनकी एक न चली और कम उम्र में ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। इसमें जिया खान, प्रत्युषा बनर्जी, दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई नाम शामिल हैं। हम आपको आज एक ऐसे ही एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सोनाली बेंद्रे के साथ काम किया और उनकी भी अचानक हुई मौत ने सबको हौरान कर दिया था। पिता का दावा था कि उनकी हत्या की गई। इनके बारे में जानकर आपको सुशांत सिंह राजपूत केस की याद जरूर आएगी।

PunjabKesari

 

इस एक्टर का नाम कुणाल सिंह है। वह 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में काफी पॉप्युलर थे। लेकिन उनकी अचानक मौत ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे क्योंकि उनके पिता ने दावा किया था कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया बल्कि उकसाया गया था।

PunjabKesari


हरियाणा में कर्नल राजेंद्र सिंह के घर जन्मे कुणाल सिंह ने लीड एक्टर के तौर पर तमिल सिनेमा में काम किया था। 1999 में, कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के साथ रोमांटिक फिल्म 'कधलार धिनम' में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस मूवी की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इसे इसे हिंदी में डब किया गया और 'दिल ही दिल में' के नाम से रिलीज किया गया।

 अपनी डेब्यू फिल्म के बाद कुणाल ने कई तमिल फिल्मों में काम किया जैसे कि 'पारवई ओंद्रे पोथुमे' और 'पुन्नगई देसम' हालांकि, शुरुआती हिट के बाद कुणाल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। उनकी कई फिल्में डिब्बा बंद भी हो गईं और कुछ शूट तो हो गईं लेकिन रिलीज नहीं हो पाईं। 

PunjabKesari

 

कुणाल सिंह की शादी अनुराधा नाम की महिला से हुई थी और वो दो बेटियों के पिता थे हालांकि, कई रिपोर्टों ने दावा किया कि अनुराधा और कुणाल की शादी ठीक नहीं चल रही थी क्योंकि उन्हें उनकी को-एक्ट्रेस लवीना भाटिया के साथ उनकी नजदीकियों पर शक था।

PunjabKesari

7 फरवरी 2008 को कुणाल को एक्ट्रेस लवीना भाटिया ने उनके मुंबई वाले घर में लटका हुआ पाया। हिंदी फिल्म 'योगी' पर काम कर रहे एक्टर ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले टीम और लवीना के साथ मीटिंग की थी। कुणाल की मौत के बाद लवीना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था क्योंकि वह उनकी मौत के समय उनके साथ उनके घर पर थीं। पुलिस को दिए गए अपने बयान में लवीना ने कहा था कि वह 10 मिनट के लिए वॉशरूम गई थी और जब वह वापस लौटी तो एक्टर ने फांसी लगा ली थी। फिर लवीना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले इसलिए उसे महीनों बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया था।

PunjabKesari

 

पुलिस के मुताबिक कुणाल कराटे में ब्लैक बेल्ट थे इसलिए अगर उन पर कोई अटैक करता तो वह खुद को बचाना बखूबी जानते थे। इतना ही नहीं, एक्टर ने पहले भी अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

PunjabKesari

कुणाल सिंह का केस तब फिर से खोला गया जब उनके पिता कर्नल राजेंद्र सिंह ने उनकी मौत में गड़बड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा था-'उसके दाहिने हाथ पर चोट के निशान से पता चलता है कि किसी ने उसे पीछे से पकड़ रखा था। गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। अगर उसने खुद को फांसी लगाई होती तो गर्दन उस जगह से नीचे होती। ऐसा लग रहा था कि गला घोंटने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया था। इसके अलावा वह सोफे पर और दूसरा सूटकेस पर लटका हुआ पाया गया था, जिस पर यकीन करना मुश्किल है।' कुणाल के पिता के अनुसार जब फ्लैट में कोई और मौजूद था तो उसका बेटा आत्महत्या कैसे कर सकता है? कुणाल के पिता राजेंद्र ने यह भी कहा कि कुणाल को कैसे पता था कि लवीना वॉशरूम में कितना समय बिताती है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News