कड़े अभ्यास से मिलती है जिंदगी में कामयाबी: रिचा शर्मा

Thursday, Dec 13, 2018-07:11 PM (IST)

मुंबईः अपनी मदहोश आवाज से करोड़ों संगीत प्रेमियों को दीवाना बना देने वाली पाश्र्व गायिका रिचा शर्मा का मानना है कि प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए रियलिटी शो एक सशक्त माध्यम की भूमिका निभा रहे है मगर इस विधा को पेशे के तौर पर आजमाने के लिए निरन्तर कड़े अभ्यास की जरूरत है।

एक टीवी रियलिटी शो के प्रमोशन पर नवाब नगरी आई रिचा ने कहा ‘‘ कोई शक नहीं कि टीवी रियलिटी शो प्रतिभाओं को मजबूत प्लेटफार्म मुहैया कर रहे है जहां पर प्रतिभागियों के हुनर को ना सिर्फ जांचा परखा जाता है बल्कि उसमें निखार लाने के लिए अनुभवी जजों का पैनल भी मौजूद होता है। हालांकि इनमें से कुछ ही गायिकी को पेशे के तौर पर आगे ले जाते है और संगीत की दुनिया में शोहरत भी कमाते है। अभिजीत सांवत और श्रेया घोषाल इसकी जीती जागती मिसाल है।’’

नए गायकों को शिक्षा देते उन्होने कहा ‘‘ रियलिटी शो में चुने जाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए या खिताब जीत अथवा हार कर सब कुछ नहीं मान लेना चाहिये। इसके लिए निरंतर रियाज बेहद जरूरी है। मधुर आवाज को रियाज के जरिए और निखारा जा सकता है और इसमे कोई दो राय नहीं कि मेहनत करने वालों के कदम सफलता एक ना एक दिन चूमती है।’’

बागवान, जुबैदा, साथिया, गंगाजल और कल हो ना हो समेत कई फिल्मों को अपनी आवाज के दम पर सुपरहिट बना चुकी रिचा ने एक सवाल पर कहा कि फूहड़ गानों पर पाबंदी लगाना किसी गायक का काम नहीं है। इतना जरूर है कि वह ऐसे गानो का चुनाव करने से परहेज करती है और ना ही उसे सुनना पसंद करती हूं।

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News