'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा...', कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

Friday, Aug 08, 2025-01:02 PM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है जिसमें उसे फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि  सलमान खान को उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाने की वजह से फायरिंग की गई है और  जो भी सलमान के साथ काम करेगा, उसे मार दिया जाएगा। 

PunjabKesari

ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा- ''कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है क्योंकि इसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था। अगली बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार होगा, इन सबको वार्निंग नहीं देंगे. अब सीधी गोली चलेगी छाती पर। मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों-प्रोड्यूसरों को हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा।''

आगे कहा-''अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया। चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा मोटा डायरेक्टर हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम मार देंगे उसको। किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए, हम उसको मार देंगे।अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा।''

कपिल को मिली इस धमकी के बाद से इंडस्ट्री में डर का माहौल है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान की दुश्मनी सालों पुरानी है. काले हिरण के शिकार केस के बाद से लॉरेंस दबंग खान के पीछे पड़ा है। उसने कई दफा एक्टर पर हमला करने की कोशिश की है।उनके घर पर फायरिंग भी करवाई।इतने सारे अटैक्स की कोशिश के बाद सलमान की सिक्योरिटी को टाइट किया गया है। लॉरेंस की डिमांड है कि सलमान काले हिरण के शिकार मामले को लेकर उसके समाज से माफी मांगे।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News