7 साल की शादी तोड़ने जा रहा है ये टीवी कपल, रियलिटी शो में किया था प्रपोज

Thursday, Feb 07, 2019-04:47 PM (IST)

मुंबई: टीवी के फेमस कपल्स में से एक ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों जल्द ही एक-दूसरे संग तलाक लेने वाले है। काफी समय से दोनों एक-साथ नहीं रहते है। स्पॉटबॉय.कॉम के मुताबिक,'जब इस खबर की पुष्टि के लिए राकेश बापट को कॉल और मैसेज किए गए तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।' इस मामले में जब रिद्धि डोगरा करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा-'रिद्धि मेरी अच्छी दोस्त हैं। मुझे माफ करें इस पूरे मामले में मैं कुछ नहीं बोल सकती। मैं उनके बारे में हर चीज जानती हूं लेकिन इस बारे में मैं कुछ कहना नहीं चाहती हूं।'

 

PunjabKesari


बता दें राकेश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई हिट फिल्म 'तुम बिन' से की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसके बाद राकेश धारावाहिकों 'कुबूल है', 'मर्यादा' और 'बहू हमारी रजनीकांत' में नजर आए। दोनों 'मर्यादा लेकिन कब तक' के सेट पर मिले थे। जहां इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। 

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News