स्टाइलिश लुक में सांता मोनिका में स्पाॅट हुईं रिहाना, पाॅप सिंगर के बाॅयकट हेयरस्टाइल ने खींचा सबका ध्यान
Saturday, Mar 23, 2024-05:20 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना अपने लुक्स को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहती हैं। उनका बोल्ड अंदाज लोगों के दिलों में छुरियां चला देता है। वहीं अब रिहाना की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। दरअसल, रिहाना हाल ही में कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक बिजनेस मीटिंग में पहुंची।
जहां उन्हें मीडिया कैमरा ने कैप्चर कर लिया। इस दौरान रिहाना के लुक्स से ज्यादा उनके बाॅयकट हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींचा।
लुक की बात करें तो ब्लैक टाॅप के साथ मैचिंग जैकेट और ब्लू डेनिम पेयर की थीं। इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक पर्स भी कैरी किया था। मिनिमल मेकअप,ग्लोसी लिप्स रिहाना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस रिहाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।