गहरे गले की ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टनिंग लुक,मंगलसूत्र को ब्रेसलेट बना सुहाग की निशानी को यूं फ्लाॅन्ट करती दिखीं अंबानी बहू
Saturday, Dec 28, 2024-03:42 PM (IST)
मुंबई: अंबानी फैमिली का हर शख्स अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। नीता अंबानी हो या फिर श्लोका मेहता सभी का फैशन टू द प्वाइंट करता है। वहीं घर की छोटी बहुरानी की बात कुछ अलग ही है। जब से राधिका मर्चेंट की शादी हुई है वह अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। खासकर उनका वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी अपने मंगलसूत्र को स्टाइल करने का तरीका सबको खूब भाता है।
जब से राधिका मिसेज अनंत अंबानी बनी हैं, उनके गले में मंगलसूत्र हमेशा नजर आया है। लेकिन इस बार वह NMACC के आर्ट कैफे की लॉन्च पर गहरे गले की ड्रेस में बिना मंगलसूत्र के दिखीं। वहीं जब नजरें हसीना के हाथ पर पड़ी, तो हर कोई देखता रह गया। उनका मंगलसूत्र पहनने का अंदाज कमाल का लगा।
दरअसल, राधिका आर्ट कैफे की ओपनिंग के लिए अपनी सास नीता अंबानी, ननद ईशा अंबानी और जेठ- जेठानी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ आई थीं। जहां राधिका को Dior की ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में स्टाइलिश लगी। डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी अंबानी बहुरानी का कातिलाना रूप दिखा।यहां ध्यान उनकी ड्रेस से हटकर हाथों पर जा अटका। जहां डीप नेकलाइन में उनका मंगलसूत्र नजर नहीं आया, पर वो उनके हाथ में था।
वैसे तो ब्रेसलेट वाले मंगलसूत्र का चलन काफी समय से चल रहा है और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं लेकिन, राधिका ने यहां अपनी ड्रेस के मॉर्डन लुक को फॉलो करने के लिए गले से अपनी सुहागन की निशानी को निकाल ब्रेसलेट की तरह हाथ में लपेट लिया जिसमें लगे हीरे पन्ने की अंगूठी के साथ लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। राधिका के मंगलसूत्र का डिजाइन काफी शानदार है जो ब्रेसलेट के रूप में भी क्लासी लगा। मंगलसूत्र में हीरों से जड़े उनके और अनंत के नाम के इनिशियल A और R हैं तो बटरफ्लाई जैसे पेंडेंट में लगा हीरा देखते ही बना।