सुपरस्टार पवन कल्याण की बिगड़ी तबीयत, जानिए ‘दे कॉल हिम ओजी’ एक्टर को क्या हुआ?

Friday, Sep 26, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पवन की तबीयत ठीक नही है और उनका इलाज चल रहा है। जैसे ही एक्टर के फैंस को उनकी बिगड़ी हालत के बारे पता चला वो चिंतित हो गए हैं और उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं।


जनसेना पार्टी की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें ये लिखा गया कि पवन कल्याण को वायरल बुखार हुआ है और बीते चार दिनों से उनका इलाज चल रहा है।

एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी जल्द रिकवरी की दुआ की और लिखा-माननीय उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण गारू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर करे कि वे स्वस्थ होकर शीघ्र ही आंध्र प्रदेश की जनता की सेवा करते रहें और ओजी की सफलता का आनंद लें, जिसकी व्यापक सराहना हो रही है।
वहीं, पवन कल्याण की बात करें तो वे इन दिनों इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है। देशभर में इसने पहले ही दिन 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News