राइज एंड फॉल'' में निक्की का ब्लास्ट — धनश्री पर लगाया बड़ा इल्ज़ाम, अरबाज से पूछा तीखा सवाल
Monday, Oct 06, 2025-11:20 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने शो में बतौर गेस्ट एंट्री ली और अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल से तीखे सवाल पूछते हुए धनश्री वर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए। निक्की, जो अरबाज को शो में सपोर्ट करने आई थीं, ने न सिर्फ उनके व्यवहार को लेकर उन्हें फटकार लगाई, बल्कि यह भी कहा कि धनश्री वर्मा गेम में उन्हें धोखा दे रही हैं। निक्की का यह बयान शो और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
निक्की का अरबाज से तीखा सवाल: "साइड हग, फ्रंट हग जरूरी था?"
निक्की तंबोली ने शो में आते ही अरबाज से धनश्री के साथ उनके व्यवहार को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिए। खासकर ‘साइड हग’ वाले मुद्दे पर निक्की ने कहा: “प्यार जताना और पजेसिव होना अलग बात है, लेकिन साइड हग या फ्रंट हग जैसी चीज़ें जरूरी नहीं थीं। तुम्हें नहीं पता बाहर क्या चल रहा है।” निक्की ने इस दौरान साफ तौर पर बताया कि उनके लिए यह व्यवहार सम्मानजनक नहीं है, खासकर तब जब वे रिलेशनशिप में हैं।
धोखा और गेम प्लान: निक्की का धनश्री पर सीधा हमला
निक्की ने दावा किया कि धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल सीजन 1 की सबसे नापसंद की जाने वाली कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने अरबाज के पीठ पीछे उनके खिलाफ कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा:"धनश्री बार-बार बोलती है कि वो कभी अरबाज के साथ खड़ी नहीं होगी। उसने एक बार भी तुम्हारा सपोर्ट नहीं किया। ये साफ धोखा है।"
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धनश्री शो में सिर्फ लड़कियों की बुराई करती रहती हैं, और अरबाज की इज़्ज़त गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
अरबाज पर गुस्सा: "तुम्हारे साथ मेरा नाम जुड़ा है, स्मार्ट बनो"
निक्की ने अरबाज को अपने व्यवहार को लेकर भी चेतावनी दी और कहा कि उनका गुस्सैल रवैया और गंदी भाषा उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा:“तुम गालियां क्यों दे रहे हो? सबको तुमसे नफरत क्यों हो रही है? तुम्हारी फैमिली ये सब देख रही है। शो के अंदर समझदारी दिखाना जरूरी है।” निक्की ने अरबाज को याद दिलाया कि उनके रिश्ते की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है, और उन्हें इस तरह का बर्ताव शोभा नहीं देता।
अरबाज की "औकात" पर टिप्पणी भी आई निशाने पर
निक्की ने यह भी दावा किया कि जब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अरबाज के लिए कहा कि "उसकी दो पैसे की औकात नहीं", तब धनश्री ने उस बात पर सहमति में सिर हिलाया। इस पर निक्की ने कहा:“जब कोई तुम्हें नीचा दिखाता है और दूसरा उस पर हां में हां मिलाता है, तो वो तुम्हारा दोस्त नहीं हो सकता।”