शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुईं पत्नी ने दिया तोहफा, बच्चे बोले- बधाई हो पापा, ये सिल्वर ही गोल्ड है

Wednesday, Sep 24, 2025-10:25 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख खान की खुशी इस वक्त क्लाउड नाइन पर है। एक्टर को करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर फैमिली की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने पति की सक्सेस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें खास तोहफा भी दिया है। वहीं, बच्चों ने भी अपने पापा के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर किया है।

PunjabKesari

 

गौरी खान का खास तोहफा
वाइफ गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पति शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-@iamsrk, यह कैसा सफ़र रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई!!! आप इसके हक़दार हैं... यह आपकी वर्षों की मेहनत और लगन का नतीजा है। अब मैं इस पुरस्कार के लिए एक ख़ास मेंटल डिज़ाइन कर रही हूं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)


बेटी सुहाना खान ने दी बधाई
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पापा की अचीवमेंट पर गर्व जताया।  सुहाना ने शाहरुख खान की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- आप हमेशा कहते हैं कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, केवल गोल्ड हारते हैं, लेकिन ये सिल्वर ही गोल्ड है। आपको नेशनल अवॉर्ड मिलता देख हमारा दिल बहुत खुश है। बधाई हो पापा, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

'


बेटे आर्यन खान का भी आया पोस्ट
इसके अलावा आर्यन खान ने भी अपने पापा की फोटो शेयर करते हुए उनकी नेशनल जीत पर खुशी जाहिर की। 

किस वजह से शाहरुख को मिला अवॉर्ड

शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरुख खान के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी को भी उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। दोनों सितारों ने इस अवॉर्ड को शेयर किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News