Sunday Outing: फैमिली संग लंच डेट पर निकले रितेश-जेनेलिया, कैमरे के सामने बच्चों ने हाथ जोड़कर फिर जीता सबका दिल
Sunday, Jul 28, 2024-02:32 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं और हर बार अपनी कैमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्हें अक्सर अपने बच्चों के साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है। वहीं, आज फिर वीकेंड पर कपल अपने बच्चों संग लंच डेट पर गया, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान देशमुख फैमिली अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीतती दिखी।
दरअसल, रितेश देशमुख और उनके बच्चों को अक्सर देखा गया है कि जब वो मीडिया के सामने पोज देते हैं तो दोनों हाथ जोड़ लेते हैं।
अब हाल ही में फिर रेस्टोरेंट के बाहर रितेश, जेनेलिया और उनके बच्चे नमस्ते स्टाइल में कैमरे के सामने पोज देते नजर आए और सबका दिल जीतते दिखे।
इस दौरान जहां जेनेलिया ओरेंज आउटफिट में कैजुअल दिखीं, वहीं रितेश भी ग्रीन टीशर्ट में कूल लुक में नजर आए। उनके बच्चे भी अपनी सिंपलीसिटी और संस्कारों से सबका दिल जीतते दिखे।
फैंस रितेश देशमुख की फैमिली की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रितेश देशमुख बहुत जल्द 'पिल' के जरिए वेब सीरीज डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज में वह एक्टर पवन मल्होत्रा के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।