रोडीज की होस्ट ने रचाई ब्वॉयफ्रेंड से शादी, शेयर की PHOTOS

Monday, Jan 01, 2018-11:57 AM (IST)

मुंबई: रोडीज की होस्ट रही एक्ट्रैस गायलिन मेंडोंसा ब्वॉयफ्रेंड शीहान फुर्टाडो के साथ  शादी के बंधन में बंधी है।  उनकी शादी में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स भी शामिल हुए।  शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया विशेष रूप से शामिल हुई।

PunjabKesari

गायलिन ने शादी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'My happily ever after.❤ 📷'. उन्होंने एक अन्य फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Let the madness begin!'

PunjabKesari

दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।गायलिन मेंडोंसा और शीहान फुर्टाडो ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। इस मौके पर वे गायलिन को किस करती भी नजर आईं।  शादी में गायलिन और शीहान के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News