Bigg Boss 19:कोई काम नहीं किसी की बीवी बनने के अलावा..Ashnoor Kaur पर उठी उंगली, खौल गया भाई रोहन मेहरा का खून
Thursday, Sep 25, 2025-03:03 PM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो बिग बाॅस 19 में ड्रामा आए दिन बढ़ते ही जा रहा है। शो में इस समय म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन गलत वजह से। आए दिन अमाल किसी ना किसी पर पर्सनल कमेंट या फिर लड़ाई में गाली देते दिखते हैं।इससे पहले गौहर खान ने आवेज दरबार के बारे में भद्दी टिप्पणी करने के लिए उन्हें जमकर सुनाया था। अब बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रोहन मेहरा ने उनकी ऑनस्क्रीन और मुंहबोली बहन अशनूर पर कमेंट करने के चलते अमाल की आलोचना की है। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के लिए कंटेस्टेंट को दो ग्रुप्स में बांटा गया था। इस टास्क में कॉमेडियन प्रणित मोरे की टीम और शहबाज बदेशा की टीम को घरवालों पर कमेंट्री करनी थी।
इस दौरान जो भी टीम सबसे अच्छी कमेंट्री करेगी उसे नॉमिनेशन से बचा लिया जाएगा। इस टास्क के दौरान शहबाज और अमाल अशनूर पर कमेंट करते नजर आए। उनका कहना था कि अशनूर अपने मतलब के लिए अभिषेक बजाज का इस्तेमाल कर रही हैं।दोनों कह रहे थे, "ये दोनों नकली प्यारे वाले लोग। इस लड़के को तो पता ही नहीं है कि ये उसको इस्तेमाल कर रही है।" शहबाज ने कहा- "मैं तो करूंगी तुझे इस्तेमाल अभी आगे-आगे देख तेरे साथ होता है क्या। मेरे मन में तो यहीं चल रहा है कि तुझे खा जाऊं और बाहर भेज दूं।"
फिर अमाल अशनूर की एक्टिंग करते हुए बोले,"मुझे कुछ समझ नहीं आता, मैं गधी हूं। सलमान सर के सामने भी मैं गधी बनने का नाटक कर रही थी। इतना ही नहीं नेहा चुडासमा जो अशनूर को सीक्रेट रूम से देख रही थीं बोलीं कि 'अशनूर को बाहर भेजो। उसे कोई काम नहीं है किसी की बीवी बनने के अलावा।'
<
My blood boils seeing people talk about my sister @ashnoorkaur03 .She’s so sensible, kind-hearted and respectful to everyone but they don’t deserve that respect. This is a game show, so Ashnoor-buckle up, confront them & show them their place. I truly wish I was there with you🤍 pic.twitter.com/fxBbNDFnnf
— Rohan Mehra (@rohan4747) September 23, 2025
अब इस पर रोहन मेहरा ने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा-"लोगों को मेरी बहन अशनूर के बारे में बात करते देखकर मेरा खून खौल उठता है। वह बहुत समझदार, दयालु और सभी का सम्मान करने वाली है, लेकिन वे उस सम्मान के लायक नहीं हैं। यह एक गेम शो है, इसलिए अशनूर - तैयार हो जाओ, उनका सामना करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं भी तुम्हारे साथ होता।" अशनूर और रोहन ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भाई-बहन का किरदार निभाया था। दोनों असल जिंदगी में भी भाई-बहन का रिश्ता शेयर करते हैं।