शिल्पा शिंदे के सपोर्ट में उतरे एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज, बोले- वो आज भी मेरे दिल...

Sunday, Jan 07, 2018-04:31 PM (IST)

मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले अब चंद दिन ही दूर है। शो में अब पांच कंटेस्टेंट्स बचे हुए है जिनके बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। खबरों की माने तो टॉप 3 में शिल्पा शिंदे के साथ हिना खान और विकास गुप्ता के चांसेज काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं इस बार घर से बेघर होने के बाद लव त्यागी ने भी शिल्पा शिंदे को इस सीजन का क्लियर विनर माना है। उन्हें दर्शकों के साथ टीवी इंडस्ट्री से इ काफी सपोर्ट मिल रहा है।

PunjabKesari

हाल ही में शिल्पा को अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज से भी काफी सपोर्ट मिल रहा है। रोमित ने सोशल मीडिया के ज़रिये इस बात को ज़ाहिर किया है कि आज भी वो उनके लिए काफी ख़ास है। रोमित ने लिखा है कि मेरी पर्सनल ज़िन्दगी के बारे में कुछ लिखने से पहले या मुझे ट्रोल करने से पहले आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करें। शिल्पा, मेरे लिए काफी मायने रखती है और 8 साल की चुप्पी यह बयान करती है कि मैं उनकी कितनी इज्ज़त करता हूँ। 

बता दें कि शिल्पा और रोमित राज की मुलाक़ात एक शो में हुई थी। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद किया करते थे। शिल्पा , रोमित से 3 साल बड़ी थी। दोनों ने कुछ दिनों के बाद शादी करने का फैसला भी कर लिया था लेकिन शादी के दो दिन पहले शिल्पा ने रोमित के साथ अपने सारे रिश्तों को तोड़ दिया था। शिल्पा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें यह एहसास हुआ कि रोमित कभी एडजस्टमेंट नहीं कर सकते और वो एडजस्टिंग पति साबित नहीं हो सकते। जिसके चलते उन्होंने शादी तोड़ने का निर्णय कर लिया। हालंकि, शिल्पा से रिश्ता टूटने के बाद रोमित ने अपना घर बसा लिया लेकिन शिल्पा अभी भी सिंगल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News