''मगरमच्छ के आंसू..तनुश्री दत्ता के रोने को रोजलिन ने बताया PR स्टंट, बोलीं- तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाएं!
Wednesday, Jul 23, 2025-05:36 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रोजलिन खान बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो हमेशा लोगों के बीच खुलकर अपनी बात रखती हैं। अब तक वो हिना खान और खुशी मुखर्जी पर जमकर निशाना साध चुकी हैं। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने तनुश्री के वायरल वीडियो पर चुटकी ली और इसे पीआर स्टंट बताया।
रोजलिन खान ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर तनुश्री का वह वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रोते-बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रही हैं। रोजलिन ने लिखा- 'मगरमच्छ के आंसू'।
तनुश्री के इस वीडियो को पीआर स्टंट बताते हुए रोजलिन ने आरोप लगाया कि वे बिग बॉस में जाने के लिए ऐसा कर रही हैं। उन्होंने लिखा- 'ये लो आ गई #Meetoo वाली!' मैडम अपनी पीआर टीम से बोलो ओशिवारा सीनियर ऑफिसर बहुत अच्छे हैं। वे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर देंगे। दरअसल, तुम खुद रोज पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। वैसे हम सब तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए दुआ करेंगे कि दोनों एक ही पीआर कंपनी से हैं और इस साल बिग बॉस में एंट्री मिले। आमीन'।
तनुश्री के साथ-साथ रोजलिन ने उर्फी जावेद को भी अपने लपेटे में लिया और कहा कि मीडिया इन लोगों को बैन करो। उर्फी ही ठीक थी यार'। इसके साथ हंसने वाली इमोजी बनाई हैं।
एक अन्य स्टोरी में रोजलिन ने लिखा, 'प्यारी तनु समस्या क्या है बताओगी? पैसा नहीं है, काम नहीं है, घरेलू हिंसा का मुद्दा है? आप जानते हैं कि केस कैसे फाइल किया जाता है (#metoo) फिर यहां सोशल मीडिया पर रोने का मतलब नहीं है ना बहन...चुप कर लो। तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाएं! चलो बताओ ना मैं मदद करती हूं तुम्हारी, प्लीज बताओ ना'। ऐसे करके रोजलिन ने तनुश्री को जमकर रोस्ट किया।