रोजलिन खान ने हिना पर फिर कसा तंज! कैंसर अवेयरनेस पर आधारित फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट करने की कही बात
Thursday, Mar 13, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान ने जब से अपने ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से पीड़ित होने का खुलासा किया है, तब से वह लगातार चर्चा में हैं। वहीं एक्ट्रेस रोजलिन खान भी लगातार उनके पीछे पड़ी हुई हैं और उनकी बीमारी को फेक बता रही हैं। अब हाल ही में फिर रोजलिन ने हिना पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जिस तरह से हिना खान इस वक्त अपनी बीमारी के बारे में बात कर रही हैं, मामला उतना गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने एक फिल्म में हिना को कास्ट करने की बात भी कही।
रोजलिन खान ने कहा कि वह कैंसर अवेयरनेस पर आधारित एक फिल्म बनाएंगी, जिसमें हिना खान को कास्ट किया जाएगा। उन्होंने हिना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस गंभीर विषय पर बेहतरीन तरीके से अभिनय कर सकती हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान रोजलिन खान ने अपनी कैंसर सर्वाइवल जर्नी भी शेयर की और बताया कि कैसे उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी। जब उनसे पूछा गया कि वह लोगों को क्या संदेश देना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि जो लोग कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं, वे किसी सेलिब्रिटी के बजाय अपने डॉक्टर की सलाह पर भरोसा करें।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर कई बार गलत जानकारी फैलाई जाती है, जो आपके लिए खतरनाक हो सकती है। कैंसर के मरीजों को हमेशा अपने डॉक्टर से मार्गदर्शन लेना चाहिए और उसी के मुताबिक इलाज और जीवनशैली अपनानी चाहिए।”
इतना ही नहीं, रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर कैंसर से संबंधित गलत जानकारियों का विरोध करते हुए कहा कि लोग किसी भी नासमझी जानकारी को फॉलो करने से बचें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकती है।
साथ ही रोजलिन ने हिना खान के बारे में कहा कि उनकी हरकतें कैंसर मरीज जैसी नहीं लगतीं। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर हिना का नाम नहीं लिया, रोजलिन का कहना था, "जिस व्यक्ति को स्टेज 3 का कैंसर हो और जो कीमोथेरेपी के दौरान सुपर सर्जरी से गुज़रे, वह लंबे समय तक फास्टिंग (उपवासी) नहीं कर सकता।"