सौम्या के साथ जबरदस्ती डांस करते नजर आए हरमन, लाखों बार देखा गया Video
Monday, Jul 30, 2018-04:38 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो उनके सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के शूटिंग के दौरान की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रुबिना ने शो के बिहाइंड-द-सीन्स जारी किए हैं, जिसमें हरमन उनके साथ मौज-मस्ती और जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों फिल्म 'धूम' के गाने 'कोई नहीं है कमरे में...' पर डांस कर रहे हैं।
#wakeupandmakeup #dance 💃🏻💃🏻#repeat 🤪💃🏻💃🏻#behindthescenes ............
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Jul 25, 2018 at 12:35am PDT
वीडियो से साफ है कि रुबिना डांस में इंटरेस्टेड नहीं हैं, जबकि विवियन जबरदस्ती उन्हें डांस करवा रहे है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इस सीरियल में रुबिना किन्नर का किरदार निभा रही हैं। इनके पति के रोल में अभिनेता विवियन डीसेना है।