जुड़वा बेटियों संग पहली पब्लिक अपीयरेंस: नन्हीं राजकुमारियों संग घूमने निकलीं रूबीना, नानी और मौसी की बाहों में दिखीं जीवा-एधा

Friday, Apr 05, 2024-02:22 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक इस समय अपनी जिंदगी के खूबसूरत फेज यानि मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। रूबीना साल 2023 में मां बनीं। एक्ट्रेस ने 2 जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया जिनका नाम जीवा और एधा रखा। नन्हीं राजकुमारियों के जन्म के बाद से तो रूबीना की जिंदगी उनमें ही बस गई है।

PunjabKesari

वह अपनी लाडलियों के साथ हर पल को खुलकर जी रही हैं। वहीं अब रूबीना को पहली बार अपनी जुड़वा बच्चियों के साथ पबल्कि प्लेस पर स्पाॅट किया गया।

PunjabKesari

जी हां...रूबीना जीवा और एधा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान रूबीना के साथ जीवा और एधा के अलावा  उनकी मां और बहन ज्योतिका भी थीं। एयरपोर्ट पर जीवा और एधा नानी और मौसी की बाहों में दिखीं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो जीवा और एधा पिंक टी-शर्ट और व्हाइट जैगिंग में प्यारी लगी। इस दौरान रूबीना की मां और बहन दोनों ही हाथों से जीवा और एधा का चेहरा छिपाती दिखीं। वहीं रूबीना बात करें तो वह रेड काॅर्ड सेट में स्टाइलिश लगीं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

काम की बात करें तो रूबीना ने फिल्म चल भज्ज चलिए से  पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर इंद्र चहल हैं। फिल्म आज यानि 5 अप्रैल को रिलीज हो गई है। 

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News