कोरोना के कहर के बीच ''साहो'' निर्देशक सुजीत ने रचाई शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

Tuesday, Aug 04, 2020-02:08 PM (IST)

मुंबई: फिल्म 'साहो' के निर्देशक सुजीत ने मंगेतर प्रवालिका के साथ हाल ही में शादी रचाई। कोरोना वायरस के बीच सुजीत ने सादे समारोह में शादी की। इस शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीर में साहो के निर्माता पारंपरिक धोती कुर्ता में दिख रहे हैं। वहीं प्रवालिका पिंक कलर की साड़ी में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। कपल ने बीते महीने जून में सगाई की थी। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  बता दें कि प्रवालिका पेशे से डेंटिस्ट हैं और सुजीत कई सालों से उनके साथ हैं। सुजीत की आखिरी फिल्म 'साहो' थी, जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर थे। आइए डालते हैं कपल की शादी की तस्वीरेों पर एक नजर... 

&nbs

 

View this post on Instagram

Sujeeth + Pravallika #wedding #djpixels

A post shared by Dheeraj Konduru - Photographer (@djpixels) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News