सैफ अली खान ने किए करियर की शुरुआत के संघर्षों का खुलासा, प्रोड्यूसर की अजीब शर्त भी बताई

Saturday, Sep 27, 2025-03:05 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत और शुरुआती दिनों के संघर्षों पर खुलकर बातचीत की। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बावजूद उनके लिए रास्ता इतना आसान नहीं था, जितना लोग सोचते हैं। खासकर उनके शुरुआती दिनों में एक महिला प्रोड्यूसर ने उनसे एक अजीब शर्त रखी थी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

करियर की शुरुआत ‘बेखुदी’ से
सैफ अली खान ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 1993 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। लीड रोल के अलावा उन्होंने सपोर्टिंग और साइड रोल्स भी निभाए हैं। नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में अक्सर चर्चा होती है, लेकिन सैफ ने स्वीकार किया कि उनके लिए यह सब इतना आसान नहीं था, भले ही वे दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के बेटे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में एक खास तरह की तैयारी नहीं दी गई थी और वे खुद को पूरी तरह फिट महसूस नहीं करते थे।

1000 रुपए के बदले 10 किस की शर्त!
सैफ ने बताया कि उनके शुरुआती दिनों में उन्हें हफ्ते के केवल 1000 रुपए मिलते थे। उस वक्त एक महिला प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि वह उन्हें ये पैसे देंगी, लेकिन इसके बदले उन्हें गाल पर 10 बार किस करना होगा। यह शर्त सुनकर सैफ भी हैरान रह गए थे। उन्होंने इस अनुभव को इंडस्ट्री में अपनी “नेट प्रैक्टिस” की तरह बताया, जिसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

मां शर्मिला टैगोर का डांटना भी याद है
सैफ ने यह भी खुलासा किया कि उनके मां शर्मिला टैगोर ने उन्हें उनके करियर की शुरुआत में कई बार डांटा था। उनका मानना था कि सैफ अपने करियर को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और सही फिल्मों का चुनाव नहीं कर रहे। यह बातें सैफ के लिए एक कड़ा सबक थीं।

संघर्ष के बाद मिली पहचान
समय के साथ सैफ ने अपनी प्रतिभा से साबित किया कि वे बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। ‘दिल चाहता है’, ‘ओमकारा’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अलग पहचान बनाई। वे वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ और फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ जैसी परियोजनाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

निजी जीवन और जिम्मेदारियां
सैफ ने 21 साल की उम्र में पहली शादी की थी और दो बच्चे हैं – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। अपने शुरुआती दिनों के दौरान वे एक पिता के तौर पर भी जिम्मेदार थे, वहीं उनका करियर भी संघर्ष भरा था। उन्होंने कहा कि वे कभी भी शहर की सबसे बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका पाने वाले नहीं थे, लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत की और आज वे बॉलीवुड के सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News