AR Rahman की तबीयत खराब होने के बीच सायरा बानो का बड़ा बयान, बोली- प्लीज, आप लोग मुझे...

Sunday, Mar 16, 2025-03:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एआर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया और कुछ टेस्ट किए। हालांकि, अब वे स्वस्थ हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बीच, रहमान की पत्नी सायरा बानो ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कुछ अहम बातें साझा कीं।

सायरा बानो ने एआर रहमान की सेहत की कामना की

एआर रहमान की तबीयत खराब होने के बाद, उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में वॉयस नोट भेजा। इसमें उन्होंने कहा, 'अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं। मुझे यह जानकारी मिली कि एआर रहमान को सीने में दर्द हुआ था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। लेकिन अब वह ठीक हैं, अल्लाह का शुक्र है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करती हूं।'

सायरा बानो ने तलाक की अफवाहों पर दी सफाई

सायरा बानो ने आगे कहा कि उनका और एआर रहमान का तलाक नहीं हुआ है, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था। उन्होंने बताया, 'हम आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं। हम अभी भी पति-पत्नी हैं। पिछले दो साल से मेरी सेहत ठीक नहीं थी, और इसलिए हमें अलग रहना पड़ा। मैंने चाहा कि उन्हें ज्यादा तनाव न हो, इसी वजह से हम अलग हो गए।'

PunjabKesari

सायरा का मीडिया से अनुरोध

सायरा ने मीडिया से एक खास अपील की। उन्होंने कहा, ''प्लीज, आप लोग मुझे 'एक्स वाइफ' कहकर संबोधित न करें। हम सिर्फ अलग हुए हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा एआर रहमान के साथ हैं।" सायरा ने एआर रहमान के परिवार से भी यह अपील की कि वे उन्हें ज्यादा तनाव न दें और उनका ख्याल रखें।

एआर रहमान की सेहत पर अपडेट

जहां तक एआर रहमान की सेहत का सवाल है, तो अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उन्हें डिहाइड्रेशन के लक्षण थे। अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप किया गया और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News