राम चरण के घर डिनर के लिए पहुंचे सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेशन दग्गुबाती भी हुए शामिल

Monday, Jun 27, 2022-11:07 AM (IST)

मुंबई. एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से टाइम निकाल कर सलमान साउथ एक्टर राम चरण के घर डिनर करने पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

PunjabKesari
सलमान ने राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के साथ डिनर एंजॉय किया। इस मौके पर पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मौजूद रहे। तस्वीर में सलमान राम चरण, उपासना, वेंकटेशन दग्गुबाती और पूजा हेगड़े के साथ पोज दे रहे हैं। सभी में एक साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे है।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कभी ईद कभी दिवाली' में राम चरण का कैमियो रोल होगा, जिसके लिए साउथ सुपरस्टार हां भी कर चुके हैं। फिल्म में सलमान, पूजा, राम चरण और वेंकटेश के अलावा सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल और राघव जुयाल भी नजर आएंगे। फरहाद सामजी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News