Salman Khan और Sanjay Dutt की जोड़ी एक बार फिर से मचाएगी धूम, हाॅलीवुड मूवी मे एक साथ आंएगे नज़र!
Tuesday, Feb 18, 2025-03:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान का स्टारडम हमेशा चर्चा में रहता है, चाहे उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा हो या नहीं। हाल ही में सलमान खान के बारे में एक बड़ी खबर आई है, जिसे सुनकर आप बाकी फिल्मों की बात करना भूल जाएंगे। दरअसल, सलमान खान अब हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। और खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी होंगे।
सलमान खान और संजय दत्त का हॉलीवुड फिल्म में कैमियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त दोनों एक हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। खबर है कि दोनों 17 फरवरी को सऊदी अरब पहुंच चुके हैं और 19 फरवरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे।
हॉलीवुड फिल्म होगी बड़े बजट की थ्रिलर
यह हॉलीवुड फिल्म एक थ्रिलर होगी, जिसका बजट बहुत बड़ा बताया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब के अलउला स्टूडियो में हो रही है, जो हाल ही में खोला गया है और इस स्टूडियो में फिल्मों की शूटिंग के लिए पूरी सुविधाएं दी जाती हैं।
सलमान खान की लोकप्रियता
सलमान खान और संजय दत्त की लोकप्रियता न सिर्फ भारत में, बल्कि मिडिल ईस्ट में भी बहुत ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड निर्माता इस फिल्म में दोनों के रोल को इस तरह से डिजाइन कर रहे हैं कि वे पूरी दुनिया में पसंद किए जाएं। हालांकि, अभी तक फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
सलमान और संजय दत्त की जोड़ी का जादू
सलमान खान और संजय दत्त की रियल लाइफ दोस्ती तो सभी को मालूम है, और फिल्मों में भी इनकी जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही है। दोनों ने 1991 में फिल्म साजन में साथ काम किया था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद, 'चल मेरे भाई', 'ये है जलवा' और 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों में भी दोनों ने साथ काम किया है। कई बार ये दोनों एक साथ पूरी फिल्म का हिस्सा बने, तो कभी कैमियो करते हुए दिखे।
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर'
सलमान खान की एक और बड़ी फिल्म सिकंदर भी इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इससे सलमान अपने फैंस के लिए दो बड़े धमाके लेकर आ रहे हैं—एक हॉलीवुड फिल्म और एक बॉलीवुड फिल्म। अब फैंस को सलमान और संजय दत्त को हॉलीवुड फिल्म में देखना काफी रोमांचक होगा।