Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने खरीदी करोड़ों की कार, फैंस ने दी बधाई पर बधाई
Thursday, Aug 29, 2024-05:20 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान के साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी भी काफी फैन फॉलोइंग है। अब हाल ही में भाईजान के साये ने एक बेहद लग्जरी कार खरीदी है, जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी इस कार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यू कार रेंज रोवर के साथ फोटो शेयर की है। यह ब्लैक कलर की चमचमाती बेहद शानदार कार है। अपनी नई कार के साथ शेरा जबरदस्त पोज दे रहे हैं। इस दौरान वह आंखों पर काला चश्मा लगाए और ग्रे शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भगवान के आशीर्वाद से हमने अपने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है"।
शेरा के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें नई कार खरीदने की लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन यानी कि 10 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट को खूब लाइक करते हैं।