शाहरुख खान के साथ ''किंग'' में नजर आएंगे अक्षय ओबेरॉय! शूटिंग के लिए पोलैंड पहुंचे एक्टर
Friday, Sep 19, 2025-03:04 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस के लिए जल्द ही फिल्म 'किंग' लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर यह शेयर करके इंटरनेट पर खलबली मचा दी है कि वह पोलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं। सबका ध्यान इस बात पर गया कि शाहरुख की आगामी फिल्म किंग की शूटिंग भी इस समय पोलैंड में हो रही है। हालांकि अक्षय की तरफ़ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
अक्षय ओबेरॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर लिखा-ग्दान्स्क, पोलैंड ने मुझे जी-डांसिंग जैसा महसूस कराया!!
एक्टर का ये पोस्ट देख फैंस ने तुरंत कयास लगाने शुरू कर दिए कि अक्षय शायद इस बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर की स्टार कास्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इन अटकलों को और मज़बूती देता है अक्षय का किंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ पुराना रिश्ता। दोनों पहले फाइटर और फ्लेश जैसे प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर चुके हैं, और उनकी अच्छी ट्यूनिंग से ये संभावना और बढ़ जाती है कि अक्षय को किंग के लिए लिया जा सकता है।
फिलहाल,फैंस को इंतज़ार करना होगा कि क्या अक्षय ओबेरॉय सच में शाहरुख खान के इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे या नहीं।