VIDEO: ''मुझे अकेला छोड़ दो प्लीज.. पपाराजी को देख चिढ़ीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड, यूजर्स बोले- एक और जया बच्चन
Thursday, Sep 25, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई: आमिर खान इस साल मार्च में खुलासा किया था कि वह फिर प्यार में हैं। बर्थडे पर आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से हर किसी को रूबरू करवाया था। 60 के एक्टर की डेटिंग की खबर सुन सब हैरान रह गए थे। इसके बाद से ही आमिर और गौरी स्प्रैट को अक्सर साथ में टाइम बिताते हुए देखा गया। हाल ही गौरी स्प्रैट को अकेले स्पॉट किया गया। जैसे ही पपराजी गौरी को कैप्चर करने लगे तो वह
चिढ़ गईं। उन्होंने पपाराजी से रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें अकेला छोड़ दें। एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।
वीडियो में गौरी स्प्रैट पपाराजी से कहती नजर भी आ रही हैं- 'अरे मुझे अकेला छोड़ दो ना। मैं सिर्फ वॉक पर जा रही हूं।' इस पर वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
स पर वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कुछ ने पपाराजी को फटकारा। एक ने लिखा, 'बंद करो ये बकवास।' एक बोला- 'इनके लिए सबकुछ कंटेंट है।' पर कुछ यूजर्स ने गौरी पर निशाना साधा और उन्हें दूसरी 'जया बच्चन' बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक और जया बच्चन।' एक का कमेंट है, 'दूसरी जया बच्चन है।'
गौरतलब है कि गौरी स्प्रैट तलाकशुदा हैं और उनका एक छह साल का बेटा है। वहीं आमिर का भी दो बार तलाक हो चुका है और दोनों शादियों से तीन बच्चे हैं। आमिर ने पहली शादी एक्ट्रेस रीना दत्ता से की थी। उनके दो बच्चे-बेटी आइरा और बेटा जुनैद हैं। 16 साल के बाद उनका तलाक हो गया। साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी जिनसे बेटा आजाद हुआ। साल 2021 में उनका भी तलाक हो गया।