‘खुद्दारी है सर’..हर्षवर्धन राणे ने कर्मचारियों के खर्च को लेकर दिया बड़ा बयान, आमिर खान का किया समर्थन

Thursday, Sep 18, 2025-06:17 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कर्मचारियों पर हो रहे अधिक खर्च और इसके बोझ को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी है। अब तक कई बड़े सितारे और फिल्म निर्माता इस मुद्दे पर बोल चुके हैं। इसी कड़ी में हर्षवर्धन ने आमिर खान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपने कर्मचारियों का भुगतान खुद करेंगे और इसका बोझ निर्माताओं पर नहीं डालेंगे।

 

हर्षवर्धन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “खुद्दारी है सर। मैं अपने निर्माता को अपनी टीम के लिए भुगतान नहीं करने देने की प्रतिज्ञा करता हूं। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से प्रेरित होकर, जिन्होंने टीम की ऊंची लागतों की ओर इशारा किया है, मैं निर्माताओं के साथ खड़ा रहूंगा।”

PunjabKesari

 

उनका यह बयान सीधे तौर पर आमिर खान के उस कमेंट से जुड़ा है जिसमें आमिर ने सवाल उठाया था, “इतनी खुद्दारी नहीं है? मुझे यह बेहद अजीब लगता है।” हर्षवर्धन ने आमिर की इस सोच की सराहना की और कहा कि कलाकारों को खुद अपने खर्च की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

 

वरुण धवन ने भी जताई चिंता

इससे पहले एक्टर वरुण धवन भी इस विषय पर अपनी राय रख चुके हैं। वरुण ने कहा था कि इंडस्ट्री में समस्याओं का ठीकरा हमेशा अभिनेताओं पर फोड़ना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर हम प्रोडक्शन हाउस को परिवार मानते हैं, तो निर्माताओं को भी परिवार जैसा व्यवहार करना चाहिए। हम पर अक्सर घमंडी होने के आरोप लगाए जाते हैं और ट्रोल किया जाता है, लेकिन सारा दोष सिर्फ स्टार्स का नहीं है। हमें अच्छे निर्माता भी चाहिए, जो सेट पर सहयोगी और पारिवारिक माहौल बना सकें। अगर कोई एक्टर घमंडी है, तो उसके साथ काम ही मत कीजिए।”

 

हर्षवर्धन की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’

वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर चर्चा में हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का टीज़र और गाने पहले ही सामने आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News