''बिग बॉस 14'' प्रोमो: एक बार फिर टीवी पर जबरदस्त धमाका करने को तैयरा सलमान, मेकर्स ने रातों रात शो को दिया नया टाइटल

Sunday, Aug 09, 2020-10:36 AM (IST)

मुंबई: एक्टर सलमान खान का विवादित रियालिटी शो  'बिग बॉस 14' बहुतही टीवी पर दस्तक देने वाला है।बीते कुछ समय से लगातार 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी खबरें लोगों के उत्साहत को और बढ़ा रहीं हैं। इसी बीच 'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

प्रोमो में सलमान अपने पनवेल के फॉर्महाउस पर खेती करते नजर आ रहे हैं। खेतों में काम करते हुए सलमान खान कह रहे हैं कि, 'लॉकडाउन की वजह सो लोगों की नॉर्मल जिंदगी पर स्पीडब्रेक लग गया है। तभी तो मैं भी खेतों चावल और गेहूं उगाने के लिए ट्रैक्टर चला रहा हूं लेकिन अब सीन पलटने वाला है।'


 PunjabKesari

रियालिटी शो का नया नाम

इसके साथ ही 'बिग बॉस 14'के मेकर्स ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि सलमान के इस रियालिटी शो का नाम बदल दिया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। मेकर्स ने शो को 'बिग बॉस 2020' टाइटल दिया है। इस प्रोमो देखकर फैंस की खुशी तो सातवें आसमान पर पहुंच गई है। कुछ समय पहले ही दावा किया गया था कि, 20 सितंबर को 'बिग बॉस 2020' का प्रीमियर होने वाला है।

PunjabKesari

लेकिन अब तक भी मेकर्स ने इस खबर पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। खबरें हैं  निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, विवियन डिसैना, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, अविनाश मुखर्जी और शिरीन मिर्जा जैसे कई स्टार्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

View this post on Instagram

Exclusive promo🔥🔥 . . . Follow us for more @biggbosstweets . . . . . . #Biggboss2020 #biggboss14 #biggboss13 #hinakhan #sidnaaz #sidharthshukla #shehnaazgill #biggboss #biggbosspromo #asimriaz #himanshikhurana #asimanshi #naagin4 #naagin5 #salmankhan #weekendkavaar

A post shared by BiggBoss14 (@biggbosstweets) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News