सिर में तौलिया पहन टॉन्ड लेग फ्लॉन्ट करते नजर आए Salman Khan, फीटनेस देख फैंस हुए दीवाने
Saturday, Apr 08, 2023-10:41 AM (IST)

नई दिल्ली। सलमान खान लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह हर दिन फैन्स को फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने अपने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी फीजिक्स को बारीकी से देखा जा सकता है।
सलमान खान फ्लॉन्ट किए टॉन्ड लेग्स
दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में अपनी जिम में वर्कआउट करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में समलान खान की फीजिक्स को देख लोग भी हैरान रह गए है। इस फोटो में सलमान खान सिर पर तोलिया ओढ़े हुए हैं। वहीं, शार्ट पहन अपने टॉन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। फोटो देख फैंस भी उनकी फिटनेस के दीवाने हो गए हैं और जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई उन्हें हॉट बता रहा है, तो कोई बॉडी बिल्डर कह रहा है।
बता दे किं, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर लीड रोल में हैं।