बेस्ट कैंसर से पीड़ित हिना खान के लिए चिंतित हुई सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं-आप एक शानदार स्टार हैं, जिस तरह आपने लाइफ को..

Tuesday, Jul 02, 2024-07:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस हिना खान ने जब यह खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं तो उनके चाहने वाले एकदम से चिंतित हो गए और लगातार उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी हिना के लिए खास पोस्ट किया है और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने हिना खान का एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान रियल वॉरियर। किसी को जानना ना जानना पर मैं जानती हूं कि आप एक शानदार स्टार हैं, जिस तरह से आपने अपनी लाइफ को हैंडल किया है, जो सबसे अलग है, ढेर सारा प्यार आपको सामंथा रुथ प्रभु।'

PunjabKesari

बता दें, हिना खान ने 29 जून को अपने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था। हालांकि, वह इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं और अन्य पीड़ितों के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने इस बीमारी का पता चलने के बाद पहली कीमो थैरेपी ली है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News