चिकनगुनिया के दर्द से परेशान सामंथा रुथ प्रभु, करवाई Red Light Therapy
Tuesday, Jan 14, 2025-06:05 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के लिए जानी जाती हैं। तलाक से लेकर मायोसाइटिस नाम की ऑटो इम्यून डिजीज से लेकर जीवन के कई पहलुओं पर मजबूती से लड़ाई लड़ रही हैं। कुछ दिन पहले ही सामंथा को चिकनगुनिया हो गया था। बुखार ठीक होने के बाद भी जोड़ों का दर्द रह जाता है। ऐसे में वह थेरेपी ले रही हैं और धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट कर खुलासा किया है कि वे कौन सी थेरेपी से ठीक हो रही हैं।
रिकवर होने के लिए सामंथा रेड लाइट थेरेपी ले रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सामंथा ने रेड लाइट थेरेपी रूम के पास अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने काफी प्यारी लग रही हैं।इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा- "मेरे जॉइंट अभी इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।" ये थेरेपी चिकनगुनिया के लंबे समय तक रहने वाले प्रभाव से राहत पाने के उनके हॉलिस्टिक अप्रोच का हिस्सा है।
इस थेरेपी को अक्सर स्किन कंडीशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें रेड लाइट की लो लेवल की किरणों को त्वचा पर लगाया जाता है। यह फोटोथेरेपी का एक प्रकार है जिससे लोगों को झुर्रियां, झाइयां और स्किन एजिंग से फायदा मिलता है हालांकि इसके रिजल्ट, फायदे और आशंकित दुष्प्रभावों पर पर्याप्त शोध होने बाकी हैं।
रेड लाइट थेरेपी के कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं। इसमें थेरेपी से होने वाले छाले, जलन, रैशेज और दाग शामिल हैं। ऐसा लंबे समय तक थेरेपी करवाने, ट्रीटमेंट के दौरान सो जाने या तारों के टूटने से हो सकता है। इसलिए इसे किसी एक्सपर्ट से ही करवाना चाहिए।
बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक चिकनगुनिया की बीमारी ठीक होने के बाद भी जोड़ों का दर्द परेशान करता रहता है। इसके जाने के कई हफ्ते, महीने और साल तक यह परेशान कर सकता है। इसके अलावा जोड़ों में सूजन, मसल्स पेन और सिरदर्द की दिक्कत भी हो सकती है।