दीपक तिजोरी की बेटी का बोल्ड अंदाज, देखें PHOTOS
Tuesday, May 09, 2017-03:33 PM (IST)

मुंबई: एक्टर दीपक तिजोरी की 20 साल की बेटी समारा ने फिल्मों में डेब्यू कर लिया है हाल ही में उनकी एक की शार्ट फिल्म 'ग्रैंड प्लान' रिलीज हुई है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही समारा ने बोल्ड और किसिंग सीन्स दिए हैं। फिल्म के एक सीन में वो सिगरेट पीती नजर आ रही हैं तो वहीं एक सीन में अपने को-स्टार रोशन खुराना के साथ लिपलॉक करती भी दिख रही हैं।
बता दें कि समारा जब 13 साल की थी तब उनका किडनैप हो गया था। हालांकि, उन्हें कुछ घंटों बाद छोड़ दिया था। 10 मई, 2009 को हुए इस हादसे के बारे में दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।" हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकल कर घर आ गई थीं।