''Postpartum Depression'' को लेकर Sana Khan ने कहीं ऐसी बात, गुस्साए नेटिजंस ने लगा दी क्लास
Wednesday, Dec 18, 2024-01:24 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में अपने व्लॉग में एक गंभीर मानसिक समस्या का जिक्र किया, जिसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अनुभव किया था। सना ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन (Postpartum Depression) के बारे में बात की, और कैसे उन्होंने इस कठिन समय का सामना किया। हालांकि, उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं, और कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
सना खान का व्लॉग और बयान
सना ने अपने व्लॉग में बताया कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझते हुए उन्होंने कई बदलाव महसूस किए। उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई इस परेशानी से गुजर रहा है तो उसे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। उनका कहना था कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर ज्यादा ध्यान देना इसे और बढ़ा सकता है और मानसिक स्थिति को और प्रभावित कर सकता है।
सना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि कोई भी मां इस मुश्किल से न गुजरे, लेकिन अगर कोई इसका सामना कर रहा है तो उसे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसे जाने दें, क्योंकि ज्यादा सोचना आपकी मानसिक स्थिति को और खराब कर सकता है।'
सना ने अपनी नींद की कमी और रात को बच्चे के रोने के कारण जागने के बदलावों का भी जिक्र किया।
सना खान को ट्रोल किया गया
सना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी प्रतिक्रिया मिली। कई यूजर्स ने सना के बयान को हल्के और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति असंवेदनशील बताया। एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसी मूर्खता है? अब ये बेतुकी बातें सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए कह रही हैं। इनकी बातों को अब ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए।' वहीं, एक और यूजर ने टिप्पणी की, 'क्यों हर सेलिब्रिटी मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना चाहता है, जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानता? किसी ने इनसे पूछा था?'
पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या है?
पोस्टपार्टम डिप्रेशन एक मानसिक स्थिति है जो महिलाओं को प्रेगनेंसी के बाद या बच्चे के जन्म के बाद हो सकती है। यह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है, जो व्यक्ति के सोचने, महसूस करने और कार्य करने के तरीके को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।