65 साल के संजय दत्त ने फिर की शादी! तीसरी बीवी मान्यता दत्त संग लिए सात फेरे

Wednesday, Oct 09, 2024-12:39 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त एक बार फिर चर्चा में हैं। 65 साल के संजय दत्त ने फिर शादी रचा ली है। जी हां, संजू बाबा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अग्नि के सामने सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं लेकिन अपनी तीसरी बीवी मान्यता दत्त के ही साथ।

PunjabKesari

ये वायरल वीडियो Sanjay Dutt के घर का ही बताया जा रहा है। हाल ही में घर के रेनोवेशन का काम पूरा हुआ है जिसके लिए पूजा का आयोजन हुआ था। इसी पूजा सेरेमनी में संजू बाबा और मान्यता ने फेरे लिए। ये इसी पूजा की एक रस्म थी। जहां संजय ने भगवा रंग का कुर्ता-पजामा और अंगोछा ओढ़ा हुआ है। वहीं मान्यता भी सादे लिबास में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

65 साल के संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण उनकी मौत हो गई। उनसे संजय को एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला दत्ता है। 

PunjabKesari

संजय की दूसरी शादी एयर होस्टेस और मॉडल रिया पिल्लई से 1998 में हुई। 2008 में ये रिश्ता भी खत्म हो गया।


फिर संजय ने दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता दत्त से गोवा में 2008 में शादी की। दोनों ने इससे पहले दो साल तक डेटिंग की थी। शादी के 2 साल बाद दोनों जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने।

View this post on Instagram

A post shared by Paparazzi Dhankhar (@paparazzi_007_)

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News