पत्नी मान्यता के बर्थडे पर संजय दत्त का रोमांटिक पोस्ट, लिखा- ''आप मेरे जीवन की रोशनी हैं''
Thursday, Jul 22, 2021-11:30 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर संजय दत्त कभी अपनी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली को लेकर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आज एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस मान्यता दत्त का बर्थडे है। इस मौके पर एक्टर ने उनके लिए एक दिल छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मान्यता आज 42 साल की हो गई हैं। पत्नी के इस खास अवसर पर संजय दत्त ने अपनी और उनकी रोमांटिक तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरी दुनिया है तुझमे कहीं...' गाना चल रहा है।
वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'आप हमारे परिवार की रीढ़ हैं और मेरे जीवन की रोशनी हैं। शब्द वो सब व्यक्त करने में विफल होते हैं जो आप मेरे लिए चाहते हैं लेकिन आप यह सब अच्छी तरह से जानती हैं। हमेशा वहां रहने और आप होने के लिए धन्यवाद। मां जन्मदिन की शुभकामनाएं!'
काम की बात करें तो संजय दत्त के पास ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ जैसी दो अपकमिंग फिल्में हैं, जो इस साल कभी भी रिलीज हो सकती हैं।