मुंबई में पहला रेस्टोरेंट खोलेंगे संजय दत्त, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे की सर्जरी का जैकलीन उठाया खर्च..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Wednesday, Sep 10, 2025-05:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। एक्ट्रेस से इस बच्चे की ये हालत देखी नहीं गई और उन्होंने उसकी सर्जरी का सारा खर्च उठाने की जिम्मेदारी खद पर ले ली। वहीं, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में अपने पहले रेस्टोरेंट Solaire के लॉन्च की घोषणा की है, जो जल्द ही मुंबई में खुलेगा। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, बोलीं- 'यह सच में दिल दहलाने...'

नेपाल में इस समय युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन जोरों पर है। हर गुजरते दिन के साथ नेपाल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई लोगों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ-साथ बड़े-बड़े नेताओं के घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी है। इस घटना को देखने के बाद हरकोई हैरान रह गया है। ऐसे में सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल की हालत को देखने के बाद अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है। प्राजक्ता कोली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

 

दादी 'रेशम' के नाम से जानी जाएगी नवराज हंस की बेटी,हंसराज हंस ने 'रेशम नवराज हंस' रखा पोती का नाम

हंसराज हंस की बहू और दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर हाल ही में मां बनीं। शादी के 12 साल बाद उनकी सूनी गोद भरी। अजीत कौर ने 28 अगस्त को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजने से नवराज हंस खुशी से नहीं समा रहे।नवराज हंस ने बेटी की प्यारी सी झलक शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी थी। वहीं  अब लगभग 7 दिन बाद कपल ने लाडली के नाम का खुलासा कर दिया। कपल ने अपनी लाडली का नाम रेशम नवराज हंस रखा है। ये नाम हंसराज हंस की फैमिली के लिए बेहद खास है। दरअसल,हंसराज हंस की दिवंगत पत्नी का नाम रेशम हंस था। ऐसे में हंसराज हंस ने अपनी पोती को पत्नी का नाम दिया। 

 

उर्फी जावेद को मिली AI से बनाईं अश्लील तस्वीरें लीक करने की धमकी,एक्ट्रेस बोलीं- ऐसे मर्द समाज पर धब्बा हैं'

सोशल मीडिया इन्फलुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इस बार वह सोशल मीडिया पर मिली एक गंभीर धमकी के कारण चर्चा में हैं। उर्फी ने खुद खुलासा किया है कि एक शख्स ने उन्हें अश्लील और एडिटेड तस्वीरें लीक करने की धमकी दी है।

 

न कोई आवाज, न भीड़…जस्ट मेरिड' 9 साल के प्यार संग Grace Antony ने की सीक्रेट वेडिंग,लैवेंडर साड़ी में परी लगी दुल्हनिया   

मलयालम एक्ट्रेस ग्रेस एंटनी ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैंलेंस करके चलती हैं। ग्रेसी ने अपने फैंस को तब बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। ग्रेस ने अपनी निजी जिंदगी का यह अहम फैसला बेहद सादगी और चुपचाप लिया। उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के सिंपल तरीके से शादी की। ग्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें वो दुल्हन के जोड़े में अपने पति का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

 

जेल में नर्क बनी मर्डर केस में कैद एक्टर की जिंदगी,कोर्ट में जज के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोला-मुझे जहर दो दो!
कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर दर्शन थूगुदीपा इन दिनों काफी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। रेणुका स्वामी हत्याकांड के आरोपी एक्टर दर्शन फिलहाल जेल में हैं। । अगस्त 2024 में बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया था। मंगलवार को केस की मासिक सुनवाई के दौरान दर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 64वीं सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान वे रो पड़े और जेल की स्थिति को लेकर शिकायत की।  

1 साल की हुई दीपवीर की बेटी दुआ, बिटिया के बर्थडे के लिए मम्मा दीपिका ने बनाया चाॅकलेट केक 

 रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेटी दुआ का पहला बर्थडे मनाया। कपल ने बेटी का बर्थडे बहुत ही प्यारे अंदाज में घर पर मनाया। सेलिब्रेशन की एक प्यारी सी तस्वीर दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।  उन्होमने बिटिया के पहले बर्थडे के लिए खुद अपने हाथों से प्यारा सा केक बनाया था। दीपिका की पोस्ट में जो केक की फोटो है, वो खास चॉकलेट वाला केक है जिसको देख आपका भी खाने का मन कर जाएगा।

 

मैंने दुनिया भर का खाना खाया, अब मेरी बारी है परोसने की.. मुंबई में जल्द ही अपना पहला रेस्टोरेंट खोलेंगे संजय दत्त
बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ एक्टर संजय दत्त ने अपने करियर में नया मोड़ लिया है। अपनी शानदार फिल्मों और लग्जरी लाइफ के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अब नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं। संजय दत्त ने हाल ही में अपने पहले रेस्टोरेंट Solaire के लॉन्च की घोषणा की है, जो जल्द ही मुंबई में खुलेगा। एक्टर की इस घोषणा के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और उन्हें करियर में शुरुआत के लिए बेस्ट विशेज दे रहे हैं।

 

एजाज खान के खिलाफ FIR, भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने से मचा बवाल
 बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का विवादों से पुराना नाता है। वो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर विवादों के घेरे में आते रहते हैं। वहीं, एक बार फिर एजाज विवादों में आ गए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

 

ऐश्वर्या के बाद पति अभिषेक  ने किया कोर्ट का रुख, पत्नी की तरह ही अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए दी दुहाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीते दिन पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, तस्वीरों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा निर्मित अश्लील सामग्री के अनधिकृत उपयोग को रोकने की मांग की थी। वहीं, अब ऐश्वर्या के बाद उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कोर्ट का रुख किया है। तो आइए जानते हैं आखिर अभिषेक ने अदालत का रुख क्यों किया?


दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के प्रति जैकलीन ने दिखाई दरियादिली, सर्जरी का उठाया सारा खर्च

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इंडस्ट्री की जितनी बोल्ड एंड शानदार एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वो बड़े दिल वाली भी हैं। उन्हें अक्सर कई मौकों पर बेजुबानों और पीड़ितों के प्रति बड़प्पन दिखाते देखा गया है। वहीं, हाल ही में जैकलीन एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। एक्ट्रेस से इस बच्चे की ये हालत देखी नहीं गई और उन्होंने उसकी सर्जरी का सारा खर्च उठाने की जिम्मेदारी खद पर ले ली। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के साथ जैकलीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस बड़प्पन की खूब तारीफ कर रहे हैं।
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News