संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया पर भड़की बहन मंधीरा, परिवार से दूर करने का लगाया आरोप, भाभी करिश्मा को कहा 'बेस्ट फ्रेंड'
Friday, Sep 12, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर अधिकार को लेकर मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। इस पारिवारिक कलह के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी भाभी करिश्मा और उनके बच्चों के समर्थन में खुलकर बयान दिया है।
मंधीरा ने करिश्मा को बताया सबसे करीबी दोस्त
हाल ही में एक इंटरव्यू में मंधीरा कपूर ने साफ कहा कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण रहे। उन्होंने बताया कि प्रिया ने उनसे दूरी बना ली थी। वहीं, करिश्मा के साथ उनका रिश्ता वक्त के साथ और भी मजबूत होता चला गया। मंधीरा ने करिश्मा को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताते हुए कहा – “लोलो (करिश्मा कपूर) मेरे जीवन की बहुत अहम इंसान हैं और सालों में हमारा रिश्ता गहराता गया है।”
आगे मंधीरा ने करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मेरी भतीजी और भतीजा, समायरा और कियान को करिश्मा ने जिस तरह से पाला है, तो मुझे बहुत गर्व होता है। जब भी मैं उनसे बात करती हूं और वे मुझे बताते हैं कि वे लाइफ में क्या कर रहे हैं और उनकी जिंदगी कैसी है तो मुझे बहुत गर्व होता है।'
प्रिया ने बेटे से दूर रखा
इंटरव्यू के दौरान मंधीरा ने यह भी खुलासा किया कि संजय और प्रिया के बेटे अजैरियास से उन्हें दूर रखा गया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि वह अपने भतीजे के साथ उतना वक्त नहीं बिता पाईं, जितना वह चाहती थीं।
कानूनी लड़ाई पर जताई संतुष्टि
संपत्ति और वसीयत को लेकर चल रही कानूनी जंग पर मंधीरा ने कहा कि उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उनका मानना है कि इस प्रक्रिया से पारदर्शिता सामने आएगी और परिवार को स्पष्टता मिलेगी।