तलाक के बाद बढ़ी नजदीकिया: करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाली नागरिकता दिलवा रहे थे संजय कपूर,वॉट्सऐप चैट्स से खुलासा
Thursday, Sep 11, 2025-10:13 AM (IST)

मुंबई: 30,000 करोड़ की दौलत, हाई-प्रोफाइल परिवार और एक संदिग्ध वसीयत ये कहानी वैसे तो फिल्मा लग रही है लेकिन असल जिंदगी में सोना कोम्स्टार के पूर्व चेयरमैन, संजय कपूर की लाइफ की है जिनके निधन के बाद से जबरदस्त कानूनी जंग छिड़ गई है। अब इसमें करिश्मा कपूर के वॉट्सऐप चैट्स ने पूरे मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है।
दरअसल, संजय कपूर मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि आखिर उनकी 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा।कुछ महीनों बाद करिश्मा कपूर के बच्चे, समायरा और कियान, ने कोर्ट में दावा किया कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने वसीयत में गड़बड़ी कर संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की।
समायरा और कियान ने याचिका के साथ कुछ वॉट्सऐप चैट्स और दस्तावेज भी जमा करवाए, जो इस ओर इशारा करते हैं कि करिश्मा और संजय के बीच निजी तौर पर बातचीत होती थी और दोनों पहले से कहीं ज्यादा गहरे संबंध थे।
पुर्तगाली नागरिकता दिलवा रहे थे संजय कपूर
संजय कपूर दोनों बच्चों और करिश्मा को पुर्तगाली नागरिकता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने विदेशी नागरिकता हासिल करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी थी जिसका हिंट इन दस्तावेजों से मिलता है।
एक वॉट्सऐप चैट में संजय ने करिश्मा से कहा था कि उन्हें पुर्तगाल की नागरिकता पाने के लिए भारत की नागरिकता छोड़नी होगी क्योंकि भारत में दोहरी नागरिकता की परमिशन नहीं है। अब कोर्ट संजय कपूर की संपत्ति और वसीयत पर हो रहे विवाद को देखते हुए उनकी करिश्मा संग वॉट्सऐप चैट्स और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच करेगी। अब सवाल यह है कि क्या ये चैट्स वसीयत की सच्चाई पर असर डालेंगे?