'जिंदगी की सबसे अहम इंसान..Zarine Khan की प्रेयर मीट में संजय खान ने दी भावुक स्पीच, फूट-फूटकर रोई बेटी सुजैन
Wednesday, Nov 12, 2025-04:15 PM (IST)
मुंबई. मशहूर एक्टर संजय खान की पत्नी और एक्ट्रेस जरीन अली खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 7 नवंबर को निधन हो गया, जिसके बाद 10 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा (प्रेयर मीट) आयोजित की गई, जिसमें फिल्म जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, जरीन के निधन के बाद परिवार उनकी यादों से नहीं उबर पा रहा है। हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी ने प्रेयर मीट से एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख हर कोई भावुक होता नजर आ रहा है।
फराह अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि इस दौरान संजय खान काफी भावुक दिखे। इस मौके पर एक्टर ने एक भावुक स्पीच भी दी, जिसमें वो कहते दिखे- उन्हें याद कि कैसे जरीन खान उनकी जिंदगी की सबसे अहम इंसान रहीं। संजय ने कहा कि उनकी आंखों से ही उन्हें प्यार हो गया था।
एक्टर ने कहा-'जब मैं जरीन से मिला था तब वो 14 साल की थीं और मैं 18 साल का था। मैंने उनकी खूबसूरत आंखों को देखा तो लगा जैसे मैं पूरी दुनिया देख रहा हूं। मैंने उनसे पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' उन्होंने मुस्कुराते हुए मेरी तरफ देखा और कहा, 'अगर मुझे तुम्हारे बारे में वैसा ही महसूस होता है जैसा मैं अभी महसूस करती हूं, तो मैं एक साल बाद हां कर दूंगी।'
बातें करते-करते संजय खान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए। दूसरी तरफ जरीन खान की बेटी सुजैन खान की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
इसके अलावा जरीन खान ने पूरे परिवार ने उनके लिए कुछ ना कुछ स्पीच दी। इसमें ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के बच्चे भी शामिल रहे। इसके अलावा यहां ऋतिक ने भी कहा कि, मुझे आपसे जो प्यार मिला, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। वहीं इस वीडियो में दिख रहा है कि अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरू उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें कि 7 नवंबर 2025 को जरीन खान का निधन हो गया था।
