Emotional: परिवार ने नम आंखों से विसर्जित की जरीन खान की अस्थियां, सिर पकड़कर खूब रोए बेटे जायद खान
Sunday, Nov 16, 2025-12:27 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं जरीन ने 81 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। परिवार ने उसी दिन हिंदू रीति-रिवाज़ों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया और बाद में उनकी अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित किया। वहीं, अब जरीन की अस्थियां विसर्जन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
संजय खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह जरीन खान की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। वीडियो का कैप्शन था- “मेरी प्यारी पत्नी, जरीन संजय खान की याद में।”

जरीन खान की अस्थियां पहाड़ों के बीच बहती गंगा के किनारे, शांत माहौल में विसर्जित की गईं । इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान उनके बेटे जायद खान पर गया, जो अपनी मां को अलविदा कहते हुए खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रोते नजर आए।
जरीन खान की जिंदगी और करियर
जरीन खान न सिर्फ संजय खान की पत्नी थीं, बल्कि अपने समय की खूबसूरत मॉडल, अभिनेत्री और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी थीं। 1963 की फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ में उन्होंने देव आनंद के साथ काम किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘एक फूल दो माली’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनीं। 60–70 के दशक में वह फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम थीं।
