फेमस एक्टर संजय की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन हुआ निधन, अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से गई जान
Friday, Nov 07, 2025-01:42 PM (IST)
मुंबई. फैंस और इंडस्ट्री अभी दिग्गज एक्ट्रेस व गायिका सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर से उबर नहीं पाए थे कि एक इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई। एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 81 की उम्र में निधन हो गया। यह दुखद खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान को शुक्रवार यानी 7 नवंबर की सुबह अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उनका निधन हो गया। जरीन काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और उन्होंनें अपने मुंबई स्थित आवास में जिंदगी अंतिम सांस ली। जरीन खान अपने पीछे पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान को छोड़ गई हैं।
संजय और जरीन की शादी
बता दें, संजय खान और जरीन की मुलाकात बस स्टॉप पर हुई थी और जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने 1966 में शादी कर ली।
जरीन कतरक की बात करें तो एक्टर संजय खान की पत्नी 60-70s के दशक की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल थीं। वह फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ (1963) में देव आनंद के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा ‘एक फूल दो माली’ में भी उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया था। आपको बता दें कि जरीन फैशन इंडस्ट्री का भी जाना पहचान नाम थी और फेमस इंटीरियर डिजाइनर भी थीं।
बात करें जरीन कतरक की बेटी सुजैन खान तो उनकी शादी पहले सुपरस्टार ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद 2014 में उनका तलाक हो गया। ऋतिक संग शादी से सुजैन ने दो बेटों, रिहान और ऋदान को जन्म दिया, जिसकी अब एक्स कपल को-पेरेंटिंग करता है।
