मणिपुर में महिलाओं संग हुई दरिंदगी देख टूटीं सपना, सरकार से बोलीं- 'जब तक ये दुष्कर्मी मर ना जाए उन्हें चौराहे पर नंगा बिठा दो'
Saturday, Jul 22, 2023-12:36 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। इस घटना के सामने आने के बाद सरकारें लगातार इस विषय पर बयानबाजी कर रही हैं, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में लोगों का गुस्सा और भी भड़का हुआ और दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने भी मणिपुर की घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'यह कुकी या मैती के बारे में नहीं, महिलाओं के बारे में है।' इस पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा- ''मैं बहुत कम लिखने की कोशिश करती हूँ क्योंकि मैंने अब तक के अनुभव से ये सीखा के ज़्यादातर लोग बात को समझने की कोशिश नहीं करते बल्की उसे खिंचने की बिगड़ने की लड़ाई करवाने की कोशिश करते है , आज सबर टूट गया “मणिपुर” में महिलाओं के साथ दरिंदगी की वीडियो देखी ओर मेरी रूह काप गयी जिस देश में महिलाओं को हम देवी के स्थान पर बिठा कर उसकी पूजा करते है उस देश में ये सब देखकर मैं आज टूट गयी नारी के गर्भ से जन्म लेकर नारी के साथ इस तरह का दुष्कर्म शरम नहीं रही।''
उन्होंने आगे लिखा- ''हाथ जोड़ ये विनती है मेरी सरकार से जो जो इस दुष्कर्म में शामिल है इन लोगो को जब तक ये मर ना जाए चौराहे पर नंगा बिठा दो ओर वहा से गुजरने वाले हर व्यक्ति को ये आदेश दिया जाए के यहाँ से गुजरने वाला व्यक्ति इन पर थूके बिना ना जाए ना पानी दिया जाए ना ख़ाना ना कपड़े…आप सब से भी हाथ जोड़ कर विनती है जिसे भी वीडियो दिखे कृपा कर आगे शेयर ना करे। भगवान से प्रार्थना है 'मणिपुर' के लोगो को हौसला दे ओर जल्द सब ठीक करे।''
बता दें, सपना चौधरी से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्टर अक्षय कुमार, सोनू सूद, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार्स भी इस घटना पर अपनी आवाज उठा चुके हैं।