बांद्रा स्थित आवास पहुंचा सतीश शाह का पार्थिव शरीर, दोपहर 12 बजे होगा दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार

Sunday, Oct 26, 2025-10:38 AM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। इंडस्ट्री के दमदार कलाकार के निधन से उनके फैंस, करीबियों सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सतीश शाह के अंतिम संस्कार को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

सतीश शाह का पार्थिव शरीर बांद्रा में उनके घर पर पहुंच गया है, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। मुंबई के विले पार्ले में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।   

किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे एक्टर
मालूम हो, सतीश शाह का निधन किडनी की गंभीर समस्या के कारण हुआ है। वो पिछले काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। अपने स्वास्थ्य के बावजूद, वे हमेशा अपने सहकर्मियों और फैंस से जुड़े रहे और अपनी खास हास्य शैली और शालीन व्यवहार बनाए रखा। ऐसे में आज फिल्म और टेलीविजन जगत के सितारे उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।  

 

सतीश शाह का करियर
सतीश शाह का करियर पांच दशकों से अधिक लंबा रहा, जिसमें उन्होंने फिल्म, टेलीविजन और ओटीटी सामग्री में काम किया। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों और कई प्रतिष्ठित टीवी शो में अभिनय किया। उनकी फिल्मों में ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ जैसे यादगार किरदार शामिल हैं। टेलीविजन पर उनका किरदार इंद्रवदन साराभाई हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News