एक एक्ट्रेस के लिए शादी और बच्चे होने के बाद..बॉलीवुड के पतन पर शबाना आजमी का बयान
Wednesday, Apr 02, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. शबाना आजमी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी टिप्पणियों को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हिंदी सिनेमा पर बात की और कहा कि वो इस बात से सहमत हैं कि OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म निर्माताओं की मदद की है, लेकिन वो डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने के नकारात्मक पहलू को भी पहचानती हैं।
शबाना ने बातचीत में कहा, ‘हम निश्चित रूप से परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। हम अभी भी OTT प्लेटफॉर्म के आगमन का पता लगा रहे हैं।’ इससे पहले उन्होंने कहा था- ‘एक स्तर पर, OTT ने हमारी मदद की है, लेकिन दूसरी ओर, हमने राजस्व में गिरावट देखी है क्योंकि लोगों को लगता है कि अगर कोई फिल्म कुछ हफ्तों में OTT पर आ जाएगी, तो वे उसे वहीं देखेंगे।’
इसी बीच 74 साल की शबाना ने पूछा, ‘जावेद ने मुझसे कहा, ‘अगर आप कहानी कहने के तरीके को बदलना चाहते हैं तो यह ठीक है, लेकिन इसके लिए आपके पास कहानी होनी चाहिए।’ यह आपके घर की आंतरिक सजावट शुरू करने जैसा है, बिना यह सुनिश्चित किए कि खंभे सही जगह पर हैं। अगर संरचना ही सही नहीं है तो आप सजावट का क्या करेंगे?’
हालांकि, रॉकी और रानी की की एक्ट्रेस ने माना कि प्रेम कहानी सीनियर और शादीशुदा अभिनेत्रियों को पहले की तुलना में बेहतर भूमिकाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘आज अभिनेत्रियों को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा रोल मिल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘पहले, खासकर महिलाओं के लिए, उनकी शेल्फ लाइफ बहुत कम होती थी। एक एक्ट्रेस के लिए शादी और बच्चे होने के बाद अभिनय के बारे में सोचना एक बार कल्पना से भी दूर था, लेकिन आलिया भट्ट और अन्य लोगों ने उस ढांचे को तोड़ दिया है। चीजें निश्चित रूप से बदल रही हैं और वरिष्ठ अभिनेताओं के लिए भूमिकाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो उनके अनुभव को देखते हुए बहुत अच्छी बात है।’
इसी बीच शबाना आजमी से पूछा गया कि अगर कभी उनके बारे में कोई फिल्म बनाई जाती है, तो वो अपने जीवन के किस चरण को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाना चाहेंगी। शबाना ने तुरंत जवाब दिया, ‘सभी को.’ उन्होंने कहा, ‘हर चीज से व्यक्ति आगे बढ़ता है-गलतियां, अनुभव… मैं कभी भी गलतियां करने से नहीं डरती और इसी वजह से मुझे नए क्षेत्रों में कदम रखने का मौका मिला।’