Richa Chadha की 14 दिन की बेटी से मिलने पहुंची शबाना आजमी, उर्मिला और दीया मिर्जा, शेयर की नन्ही परी की झलक

Monday, Jul 29, 2024-05:49 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को पति अली फजल के पहले बच्चे को जन्म दिया था। कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। इस गुड न्यूज के बाद फैंस और करीबी उन्हें खूब बधाईयां देते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और कई एक्ट्रेसेस पहली बार ऋचा की बिटिया को मिलने पहुंचीं और उन्होंने उनकी लाडली की एक झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।


ऋचा चड्ढा की 14 दिनों की बेटी से मिलने पहुंची शबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी एक झलक शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उर्मिला मातोंडकर भी नजर आ रही हैं। सभी ऋचा की बेटी पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। जबकि एक्ट्रेस अपनी बेटी को गोद में लेकर बैठी हैं और सभी कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने नन्ही परी के फेस को इमोजी लगाकर छिपाया हुआ है।

PunjabKesari


तस्वीर को शेयर कर शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा- "नई मां और बच्चे की खाला/मासिस के साथ"।


इस फोटो पर कमेंट कर दीया मिर्जा ने लिखा, "हमारे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक।" तो वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने भी कमेंट में दिल वाली इमोजी लगाई।


 बता दें, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कई सालो तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में लखनऊ में शादी रचाई थी। वहीं, अब शादी के दो साल बाद उन्होंने अपनी प्यारी सी बिटिया का स्वागत किया है।हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी लाडो का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News