शाहरुख खान ने इस बार सादगी से मनाई दिवाली, पत्नी गौरी घर में की लक्ष्मी पूजा

Tuesday, Oct 21, 2025-11:57 AM (IST)

मुंबई. 20 अक्टूबर को देश में दिवाली का जश्न देखने को मिला। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सेलेब्स ने हर साल की तरह धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच, बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

 


इस बार शाहरुख खान ने बेहद सिंपल अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर किंग खान के घर लक्ष्मी माता की पूजा के दौरान की है, जिसमें उनकी पत्नी गौरी खान पूजा करती दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर पीछे से क्लिक की गई है, जिसमें गौरी का बैक दिख रहा है और माता की फोटो नजर आ रही है। 


तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! मां लक्ष्मी आपको समृद्धि और खुशी प्रदान करें। सभी के लिए प्यार, रोशनी और शांति की कामना करते हैं। शाहरुख के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक करते नजर आ रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
 


इस बार शाहरुख के घर नहीं हुई दिवाली पार्टी
मालूम हो, शाहरुख खान के घर हर साल दिवाली पार्टी होती है, लेकिन इस बार कोई सेलिब्रेशन नही हुआ और इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि उनके घर मन्नत का रेनोवेशन चल रहा है। इस वक्त वो परिवार के साथ किराए के घर में रह रहे हैं। इसीलिए शाहरुख ने  सादे अंदाज में अपने घर पर ही परिवार के साथ दिवाली पूजा की।
वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News