समीर वानखेड़े मामले में कोर्ट ने शाहरुख की कंपनी को जारी किया समन, 7 दिनों के भीतर मांगा जवाब
Wednesday, Oct 08, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई. पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े और एक्टर शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है। वानखेड़े ने शाहरुख खान की कंपनी, नेटफ्लिक्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मामला आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में वानखेड़े के चित्रण को लेकर है।
अदालत का आदेश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार, 8 अक्टूबर को इस मामले में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, एक्स (पूर्व में ट्विटर), गूगल, मेटा और अन्य पक्षों को समन जारी करते हुए सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा।
इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
वानखेड़े की मांग
समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज में उन्हें नकारात्मक और भ्रामक तरीके से पेश किया गया है। उनका आरोप है कि यह सीरीज नशीली दवाओं के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों की छवि को भी धूमिल करती है और इससे आम जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास कमजोर होता है। वानखेड़े ने अदालत से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह राशि वे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान में देना चाहते हैं।
वानखेड़े का आरोप
वानखेड़े का कहना है कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के इरादे से बनाया गया है। उनका मानना है कि यह कदम तब उठाया गया जब आर्यन खान ड्रग्स केस से जुड़ा मामला अभी भी अदालत में लंबित है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की जा रही है, जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। अदालत ने इस पर संबंधित पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है, हालांकि अभी कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया गया है।
कौन हैं समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े वही अधिकारी हैं जिन्होंने 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान (शाहरुख खान के बेटे) को गिरफ्तार किया था। उस समय यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। अब, आर्यन खान द्वारा निर्देशित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कथित रूप से वानखेड़े को विवादित और नेगेटिव कैरेक्टर के रूप में दिखाया गया है। इसी कारण उन्होंने यह मुकदमा दायर किया है, ताकि उनके नाम और कार्यशैली पर उठे सवालों को कानूनी रूप से चुनौती दी जा सके।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी, जहां अदालत तय करेगी कि वेब सीरीज के प्रसारण और उससे जुड़ी सामग्री पर कोई अंतरिम रोक लगाई जाए या नहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
समीर वानखेड़े को बड़ा झटका: यहां क्यों आए...HC का शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि केस पर सुनवाई से इनकार
