एेसी दिखती है शाहरुख की बहन, पिता की डेड बॉडी देखते ही चली गई थीं डिप्रेशन में
Friday, Jun 30, 2017-11:57 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान की फैमिली के बारें में तो सब जानते है। लेकिन बहूत कम लोग शाहरुख की बहन शहनाज लाला रुख खान को जानते होंगे। वह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आती। 58 साल की हो चुकीं शहनाज उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी। उसके बाद से वो अब तक उस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं।
कहा जाता है कि शाहरुख के पिता की मौत की खबर शहनाज को पहले नहीं थी। वो उस वक्त कहीं बाहर थीं। जब वो घर लौटीं तो पिता की डेड बॉडी देखकर बेहोश हो गई थीं। इस घटना के बाद उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वो डिप्रेशन में चली गईं। बाद में वो अक्सर बीमार रहने लगी थीं।